मकान निर्माण कर रहे किसान की झोपड़ी में लगाई आग
पत्रकार : ईशाम
कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश
कड़ा धाम कोतवाली के सौरई बुजुर्ग गांव के मजरा बक्सी के पूर्वा में किसान राजेश पटेल अपने नए घर का निर्माण कर रहे थे जिस पर उन्होंने घर का पूरा सामान खाली जमीन पर झोपड़ी बनाकर रख दिया.
बुधवार को किसी शातिर व्यक्ति ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दिया है जिससे झोपड़ी के अंदर रखा ८० हजार रुपए नगद सहित घर गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. इस घटना के बाद राजेश का पूरा परिवार कंगाल हो गया है. उनके सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने काफी प्रयास करके आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देखते देखते झोपड़ी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा ८० हजार रुपए नगद के साथ पूरी गृहस्थी जलकर राख़ हो गयी.
पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है. आग मे फंसकर एक भैंस व दो बकरियों की भी दर्दनाक मौत हो गयी है इस घटना में २ लाख रुपए से अधिक का नुकसान उनका बताया जाता है अग्निकांड की घटना से परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है

